एक जासूस-Spy की अजब कहानी। जिसपे आप विस्वास नही करोगे।
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे चैनल में बहुत बहुत स्वागत है। आज हम प्रथम विश्व युद्ध में हुए एक अजीबो गरीब घटना के बारे में बात करेगे। जिसे सुन आपको इस घटना पर विश्वास करना थोडा मुश्किल रहेगा। दोस्तों यह बात है। प्रथम विश्व युद्ध की युद्ध अभी शुरू ही हुआ था।
1914 में फ़्रांसिसी अधिकारी ने एक जर्मन जासूस-Spy को पकड़ा। उस जासूस का नाम था। पीटर कोर्पन। फ्रांसीसियो ने यह बात को गुप्त रखा। और इस व्यवहार किया की कुछ हुआ ही नही। और उसकी गिरफ़्तारी के दौरान उस जासूस की गतिविधियों को वेसे ही रखा जैसे उसे कुछ हुआ नही। फ़्रांसिसी अधिकारी जर्मनियो को पीटर कोर्पन बनकर गलत जानकारी देते रहे।
और जो जर्मनी सरकार पीटर कोर्पन को रुपये भेजती जो अपने पास रख लेते। कुछ समय बाद उस इकठे किये। रुपये से फ़्रांसिसी अधिकारिओ ने एक कार खरीदी। और तभी उस जासूस की किस्मत चमकी और उसे बाहर निकने का मोका मिला। और वो उनकी गिरफ्त से बाहर निकल गया। जो चाहता था की बो जल्द से जल्द अपने देश चला जाये। और दूसरी तरफ उस जासूस के रुपये से खरीदी कार को फ़्रांसिसी अधिकारी चला रहे थे।
और अचानक के एक दुर्घटना घटी और उस कार के निचे आकर एक व्यक्ति की मोत हो गई। जब जाँच की तो पता चला की वो बही अधिकारी था। वो की फ़्रांसिसी गिरफ्त से भाग निकल था। पीटर कोर्पन का accident उसी के रुपये से खरीदी कार से हुआ। अगर वो accident न हुआ होता तो कभी न पग लगता। की पीटर कोर्पन नाम के जासूस को फ़्रांसिसी अधिकारिओ ने कभी पकड़ा था।
0Share
Share on Whatsapp10 mins charge, 45 mins play : The boAt Rockerz 255 are equipped with a 110 mAH battery that'll surely allow you to spend your time with these earphones a quarter of your day
LEAVE A REPLY