इन कारणों के फटती है। आपके मोबाइल की बैटरी।
आज के दोर में सभी के पास स्मार्ट फोन है।अपने कई बार सुना या देखा होगा की स्मार्ट फ़ोन ब्लास्ट हो गया। या रात में साथ पड़े पड़े फट गया। क्या आप जानते है की ऐसा कियो होता है। यह मोबाइल का फटना हमारी कोन सी गलतियो की बजह से होता है।
बैटरी के फटने का मुख्य कारण है की। अगर आप जादा समय तक मोबाइल चला रहे हो तो अपने देखा होगा की आपका मोबाइल गर्म हो जाता है और वकायद आपको मेसेज भी आता है। की आपका मोबाइल का (temperature) इतना है।
तो उस समय आपको अपना मोबाइल बंद कर देना चाहिए। जिससे मोबाइल फटने का खतरा टल जाता है। असल में जब आप एक साथ मोबाइल के बहुत सारे फंक्शन यूज़ करते हो तो (multi processing) की बजह से आपकी मोबाइल बैटरी गर्म हो जाती है।
दूसरा कारण - की आपने देखा होगा की कुछ समय बाद आपके मोबाइल की बैटरी फूल जाती है। जो की बैटरी के अंदर के (chemical) के (decomposition) की बजह से होता है। पर फिर भी लोग अपने मोबाइल की बैटरी को बदलते नही। जिससे बेटरी फटने का खतरा होता है।
तीसरा कारण - की जब आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब हो जाती है। तो आप कोई भी लोकल बैटरी का प्रयोग करते हो। जो की आपके मोबाइल के लिए बहुत ही हानिकारक है। ऐसा करने से उस बैटरी के फटने का खतरा होता है। क्योकि उसकी पॉवर और मोबाइल की पॉवर में बहुत फर्क होता है।
0Share
Share on Whatsapp10 mins charge, 45 mins play : The boAt Rockerz 255 are equipped with a 110 mAH battery that'll surely allow you to spend your time with these earphones a quarter of your day
ehe 888 casino download